जानिए नवरात्रि के दूसरे दिन कैसे प्रसन्न करें मां ब्रह्मचारिणी को |

जानिए नवरात्रि के दूसरे दिन कैसे प्रसन्न करें मां ब्रह्मचारिणी को |

नवरात्रि के दूसरे दिन देवी के दूसरे स्वरूप की पूजा होती है. जानिए, इस नवरात्रि कैसे करें मां ब्रह्मचारिणी की उपासना.

शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन है और इस दिन देवी मां के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है लेकिन इस बार प्रतिपदा दो दिन की थी इसीलिए तीसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी.

मां के दूसरे स्वरूप की महिमा

नवदुर्गा में दूसरा स्वरुप मां ब्रह्मचारिणी का है इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया. छात्रों और तपस्वियों के लिए इनकी पूजा बहुत ही शुभ फलदायी है, जिनका चन्द्रमा कमजोर हो तो उनके लिए मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करना अनुकूल होता है.

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के नियम

– मां ब्रह्मचारिणी की उपासना के समय पीले या सफेद वस्त्र पहनें.
– मां को सफेद वस्तुएं अर्पित करें जैसे- मिश्री, शक्कर या पंचामृत.
– ‘स्वाधिष्ठान चक्र’ पर ज्योति का ध्यान करें या उसी चक्र पर अर्ध चन्द्र का ध्यान करें.

मां का करें इस मंत्र से जाप

दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥
– मां ब्रह्मचारिणी के लिए “ऊं ऐं नमः” का जाप करें और जलीय और फलाहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

aajtak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्षिक राशिफल 2022