रुद्राक्ष की चमत्कारी शक्तियां दिलवाती हैं हर पाप से मुक्ति

रुद्राक्ष की चमत्कारी शक्तियां दिलवाती हैं हर पाप से मुक्ति

रुद्राक्ष

Rs. 2100

1. हर इच्छा की पूर्ति

कहते हैं भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान है। वह इतने भोले हैं कि जो भी उन्हें मन से याद करता है वह उसकी हर इच्छा को पूरी करते हैं।

2. भोलेनाथ

शायद यही वजह है कि विनाशक की भूमिका निभाने वाले भगवान शिव को उनके भक्त भोलेनाथ कहते हैं।

3. रुद्राक्ष का उद्भव

कई वर्षों तक तपस्या में लीन रहे भगवान शिव ने जब अपनी आंख खोली तब उनकी आंखों में से आंसू धरती पर गिरे। जहां पर शिव की आंख का आंसू गिरा था वहां एक रुद्राक्ष का पेड़ बन गया।

4. शिव के आंसू

शिव के आंसू कहे जाने वाले रुद्राक्ष 14 प्रकार के होते हैं जिनमें से प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग इच्छाओं को पूरा करने की चमत्कारिक शक्ति रखता है।

5. चिंतामुक्त

कहते हैं कि पूर्ण विधि-विधान और शिव के आशीर्वाद के साथ रुद्राक्ष को पहना जाए तो उसे पहनने मात्र से चिंताएं दूर हो जाती हैं।

Reference – SpeakingTree.In

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्षिक राशिफल 2022