घर में इन आठ चीजों को रखने से होता है भारी नुकसान

घर में इन आठ चीजों को रखने से होता है भारी नुकसान

astrology tips for happiness

घर में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं, तो वास्तु के इन नियमों पर जरूर ध्यान दें। ये आपके घर में खुशियां लाने के साथ-साथ माहौल को खुशनुमा भी बना देंगे।

1. टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह घेरते हैं, जिससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है।

2. सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।

3. घर में रखा हुआ टूटा कांच आर्थिक नुकसान का कारण बनता है। साथ ही परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।

4. यदि घर में कोई टूटी हुई फोटो फ्रेम या तस्वीर हो, तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। टूटी फोटो फ्रेम या तस्वीर घर में वास्तु दोष और दुर्भाग्य उत्पन्न करती है।

5. घर का कोई दरवाजा कहीं से टूटा हो, तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए।

6. वास्तु के अनुसार, फर्नीचर में टूट-फूट घर में आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकती है।

7. घडियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी टूटी हुई होगी तो परिवार के सदस्यों की उन्नति रुकेगी।

8. घर में यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब या टूटा हुआ हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए।

Reference – Rajasthan Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्षिक राशिफल 2022